स्मार्ट विलेज कैम्पेन के अंतर्गत निर्धारित समय में पूरे हों विकास कार्य: डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 05:38 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): पंजाब शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम और स्मार्ट विलेज मुहिम स्कीम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को जल्द ही पूरा किया जाए। उक्त निर्देश डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने ग्रामीण विकास व स्थानीय सरकार विभाग के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए 34 करोड़ रुपए जारी किए गए थे जिसमें नगर निगम के लिए 21 करोड़ और म्युनिसिपल समितियों के लिए 13 करोड़ रुपए शामिल थे। दूसरे पड़ाव के अंतर्गत 78 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं जिसमें नगर निगम के लिए 50 करोड़ और म्युनिसिपल समितियों के लिए 28.5 करोड़ रुपए शामिल हैं। 

डिप्टी कमिश्नर ने समूह एस.डी.एम्ज को कहा कि स्मार्ट विलेज कैम्पेन के अंतर्गत विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। दूसरे पड़ाव के अंतर्गत प्रोजैक्टों के लिए फंडों की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने में देरी नहीं होनी चाहिए। इन फंडों से राज्य के शहरी क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। इस अवसर पर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, डिप्टी डायरैक्टर अनुपम कलेर, एस.डी.एम. राहुल सिंधू, डा. जय इन्द्र सिंह, संजीव कुमार शर्मा, विनीत कुमार, जिला विकास और पंचायत अधिकारी इकबाल जीत सिंह आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News