नशे की पूर्ति के लिए बाइक चुराने वाले काबू, 2 बाइकें बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 01:42 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): स्पैशल आप्रेशन यूनिट (एस.ओ.यू.) की टीम ने चोरी की 2 बाइकों सहित 2 युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान विक्की पुत्र हंस राज व सोनू पुत्र सरदार मसीह निवासी चक्क हुसैना लम्मा पिंड के रूप में हुई है। 

एस.ओ.यू. के इंचार्ज जसविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू कर उनसे चोरी की बाइकें बरामद कर ली गई हैं। एक बाइक आरोपियों ने शेखों पुल के नीचे से चुराई थी, जबकि दूसरी रामा मंडी एरिया में पड़ती काली सड़क से चुराई थी। दोनों नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातें करते थे। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News