सूरज की गर्माहट ने करवाया सर्दी में गर्मी का अहसास
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:34 AM (IST)

जालंधर(राहुल): सूरज की गर्माहट ने जालंधर वासियों को कई दिनों से चल रही कड़ाके की सर्दी में भी गर्मी का अहसास करवा दिया। दिन चढ़ने के साथ-साथ सूरज की तपिश भी बढ़ने लगी। तेज धूप के चलते कल दिनभर छाए रहे बादल छिन्न-भिन्न हो गए। खिली धूप में जालंधर वासियों की दिनचर्या भी काफी सामान्य नजर आई।
मौसम विभाग की मानें तो वीरवार का मौसम भी बुधवार की ही तरह रहने की संभावना है। जालंधर के निकटवर्ती क्षेत्र आदमपुर वायुसेना हवाई अड्डे का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया जो कि पंजाब में सबसे कम रहा। जालंधर का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सैल्सियस व अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सैल्सियस तक जा पहुंचा। मौसम माहिरों के अनुसार 23 जनवरी को दिन की शुरूआत धुंध के साथ होने की संभावना है, तत्पश्चात आसमान साफ रहने व अच्छी धूप खिलने की उम्मीद जताई गई है।