अभी बंद ही रहेगी दोपहर में पानी की सप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 11:08 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम द्वारा सुपरसैक्शन मशीनों से सीवरों की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। 180 सीवरमैनों की भर्ती भी की जा चुकी है, परंतु फिर भी शहर की सीवर समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही। सीवर लाइनों में पानी भरा रहने का बहाना लगाकर निगम प्रशासन ने शहर में दोपहर के समय होने वाले पानी की सप्लाई को कई महीने पहले बंद कर दिया था।अभी भी यह पाबंदी जारी रहने की आशा है, क्योंकि सीवर लाइनों में पानी की लैवल नीचे नहीं आ रहा। मेयर जगदीश राजा ने सम्पर्क करने पर बताया कि गर्मियों का सीजन चाहे आ चुका है परंतु मामले को रिव्यू किया जाएगा। 


पर्यावरण, ग्रीन बिल्डिंग, वाटर मैनेजमैंट जैसे विषय भी स्मार्ट सिटी में आएंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कई साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट की घोषणा की थी और जालंधर उस सूची में शामिल है परंतु स्मार्ट सिटी के नाम पर बैठकें ज्यादा और काम काफी कम हुआ है। आज स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर दिल्ली में हुई बैठक दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में पर्यावरण, एनर्जी व ग्रीन बिल्डिंग, मोबिलिटी व वायु प्रदूषण, अर्बन प्लानिंग, ग्रीन कवर, बायोडायवर्सिटी तथा वाटर रिसोर्स मैनेजमैंट जैसे विषयों को भी शामिल किया जाना चाहिए ताकि स्मार्ट बन रहे शहरों को ऐसी समस्याओं से भी मुक्ति मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News