10 ग्राम हैरोइन समेत महिला काबू

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 05:30 PM (IST)

नकोदर(रजनीश): सदर पुलिस ने गश्त के दौरान गांव शंकर निवासी एक महिला को हैरोइन समेत काबू किया है। सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. अश्विनी कुमार पुलिस पार्टी के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। पुलिस पार्टी ने गांव टाहली की तरफ से एक महिला को पैदल आते हुए देखा। महिला पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गई और हाथ में पकड़ा लिफाफा साइड फैंक दिया। 

पुलिस ने महिला को नहर पुल चक्क कलां पर काबू करके लिफाफे में से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की। आरोपी महिला की पहचान निम्मो पत्नी सतनाम निवासी गांव शंकर के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News