जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद से मुंह मोड़ लिया है : चुघ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 08:52 PM (IST)

अब्दुल्ला और मुफ्ती पाकिस्तान के समर्थन से इसे जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं : चुघ

श्रीनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद से मुंह मोड़ लिया है और वे सभी रोजगार के नए अवसरों और विकास के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। चुघ ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद की घटनाओं में भारी गिरावट इस बात का प्रमाण है कि स्थानीय लोगों ने हिंसा और आतंकवाद से मुंह मोड़ लिया है।

BJP leader, Tarun Chugh

चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवाह ही पाकिस्तान के समर्थन से आतंकवाद की समस्या पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को एक नया दृष्टिकोण दिया है और जल्द ही इसके शानदार परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला और मुफ्ती के सामंती परिवारों की विभाजनकारी और स्वार्थी राजनीति के कारण जम्मू-कश्मीर एक संकटग्रस्त क्षेत्र बना हुआ है। लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए चुघ ने अब्दुल्ला और मुफ्ती के युग को समाप्त करने का आह्वान किया।

BJP leader, Tarun Chugh


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News