J&K: बारामूला जिला प्रशासन ने ड्रोन उड़ानों को लेकर उठाया कड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 11:01 PM (IST)

बारामूला (रिज़वान मीर) : बारामूला जिले में प्रशासन ने नागरिक ड्रोन उड़ान की सभी पूर्व में दी गई अनुमतियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को जारी इस आदेश का मकसद जिले में सुरक्षा उपायों को कड़ा करना है।

अधिकारियों के अनुसार, यह निलंबन उन सभी व्यक्तियों और संगठनों पर लागू होगा, जिन्हें पहले ड्रोन उपयोग की अनुमति दी गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "बारामूला जिले के अधिकार क्षेत्र में नागरिक ड्रोन उड़ान के लिए पहले दी गई सभी अनुमतियाँ तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News