Pahalgam Attack : आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत, मरने वालों की लिस्टआई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:08 AM (IST)

जम्मू डैस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 26 के करीब बताई जा रही है। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। वहीं आज हुए इस बड़े हमले के बाद हर तरफ माहौल गमगीन है। हमले में महाराष्ट्र के 5 लोग बताए जा रहे हैं, वहीं हरियाणा से 2 व 1 कर्नाटका का बताया जा रहा है।
बता दें कि आज पहलगाम में आतंकियों ने बड़ा हमला किया, जिसमें एक एक पर्यटक का नाम व धर्म पूछ कर गोलियां बरसाई। इस हमले में कईयों के मारे जाने की आशंका है तथा कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि 5 से 6 दहशतगर्दों ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिली है कि इन आतंकियों ने 6-7 अप्रैल को पहले इस जगह की रेकी की थी, जिसके बाद आज उक्त बड़े हमले को अंजाम दिया गया है।