काला पीलिया का कहर, एक और नौजवान ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 11:47 AM (IST)

कपूरथला (मल्ली): काला पीलिया नामक बीमारी ने आज गांव भाणो लंगा के एक 35 वर्षीय नौजवान जगतार सिंह जग्गा पुत्र बूटा सिंह चाहल की जान ले ली। मृतक जग्गा के बड़े भाई सतनाम सिंह चाहल जे.सी.बी. वालों ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से काला पीलिया ने जगतार सिंह जग्गा को अपनी चपेट में ले लिया था जिसका कई स्थानों से उपचार करवाया व अब उसका उपचार जालंधर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था लेकिन उसके स्वास्थ्य में अधिक सुधार नहीं हो रहा था। आज उसकी मृत्यु हो गई एवं उसका गांव के श्मशानघाट में बाद दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि काला पीलिया नामक बीमारी से मरे जगतार सिंह जग्गा की एक बेटी (7) व एक बेटा (5) है। मृतक जग्गा की काला पीलिया से हुई मृत्यु पर समाज सेवक रणजीत सिंह चाहल, एस.डी.ओ. इंजी. गुरनाम सिंह बाजवा, सरपंच हरदीप सिंह सियाल, पूर्व सरपंच इन्द्र सिंह तोगांवाल, पूर्व सरपंच जसवंत सिंह चाहल, जीत सिंह पहलवान, मंगल सिंह मठारू, मंगी मठारू, जे.ई. जसवंत राय, पूर्व सरपंच सनीश कुमार, नंबरदार गौतम देव कालिया आदि ने दुख प्रकट किया।