Punjab: एक बार फिर Active हुआ काला कच्छा गैंग, पॉश कालोनी में फैली दहशत

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:11 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) : पंजाब में एक बार फिर काला कच्छा गैंग सक्रिय होता हुआ दिखाई दे रहा है। फगवाड़ा की पॉश कॉलोनी चाहल नगर,दशमेश नगर में बीती मध्यरात्रि पश्चात कथित तौर पर संदिग्ध काला कच्छा गैंग के खतरनाक नकाबपोश लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए दिखाई दिए हैं। इलाके में रहते लोगों ने बताया कि दशमेश नगर की एक गली जो आगे से बंद हैं और रात को गली का गेट बंद हो जाता हैं।

PunjabKesari

इन 3 लुटेरे जिनमें से एक लुटेरे के हाथ में भारी भरकम रॉड और अन्य की पीठ के पीछे पिट्ठू बैग है। यहां पर कोठियों की रेकी करते देखे गए हैं। इसका प्रमाण इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में उक्त लुटेरों की वीडियो फुटेज बना है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह यह लुटेरे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में है। मामले की जानकारी एस.एस.पी. कपूरथला, एस.पी. फगवाड़ा और डी.एस.पी. फगवाड़ा को दे दी गई है। एस.पी. फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी और डी.एस.पी. भारत भूषण ने इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ाने और रात को पुलिस की नाइट पैट्रोलिंग करने का भरोसा दिया है। वहीं उक्त घटनाक्रम के बाद दशमेश नगर, चाहल नगर सहित आस पास के लोगों में भारी डर और दहशत पाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News