CIA स्टाफ ने 4 देसी पिस्तौलों सहित 1 को किया गिरफ्तार, किए अहम खुलासे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:09 PM (IST)
कपूरथला (भूषण/महाजन): एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा ने ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (जांच) कपूरथला प्रभजोत सिंह विर्क, उप-पुलिस अधीक्षक (डिडैक्टिव) कपूरथला परमिंदर सिंह मंड और सी.आई.ए. कपूरथला प्रभारी एस.आई. रमन कुमार को शरारती तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए गए थे।
इसी के तहत उनकी निगरानी में कार्रवाई करते हुए, ए.एस.आई. जसवीर सिंह सी.आई.ए. कपूरथला ने पुलिस पार्टी के साथ तलवंडी महिमा से शेखूपुर जाने वाले रिंक रोड से थाना सुल्तानपुर लोधी के अंतर्गत गांव ताशपुर निवासी अमनदीप उर्फ अमन पुत्र रछपाल को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इस संबंध में थाना सदर कपूरथला में मुकद्दमा न. 254 दिनांक 15.11.2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर उसकी पहचान पर 2 और देसी पिस्तौल बरामद की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति अमनदीप उर्फ अमन को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर ग्राहकों को बेचता है। पूछताछ के दौरान उसने और भी कई अहम खुलासे किए और अवैध हथियार बेचने के बारे में बताया, जिसकी पहचान पर और अवैध हथियार बरामद किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

