ऑडिटोरियम में दिखाया प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 02:00 PM (IST)

फगवाड़ा(रुपिंद्र कौर): भारत के विकास की नई कहानी लिखने वाले ओजस्वी व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण फगवाड़ा में हुआ। सीधा प्रसारण फगवाड़ा विधायक सोमप्रकाश के दिशा-निर्देशन में ऑडीटोरियम (रैस्ट हाऊस के पीछे) दिखाया गया। वहां मौजूदा भाजपा के मेयर अरुण खोसला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभालने से पहले जो देश की दशा-दिशा बदलने का संकल्प लिया था, उसको पूरा कर दिखाया है। उसकी बदौलत ही आज भारत विश्व गुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में गरीब के घर का चूल्हा चलाने के लिए प्रधान उज्जवला योजना, सेहत संभाल व फ्री इलाज के लिए आयुष्मान बीमा योजना, छोटे उद्योगों के लिए 59 मिनट में कर्जा देने, पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप की राशि जारी करने व नैट क्रांति में नए कदम उठाए गए हैं।

सिख धर्म के संस्थापक धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म शताब्दी समारोह के सिलसिले में करतारपुर कॉरीडोर की स्थापना व अन्य परियोजनाओं की घोषणा कर श्री गुरु नानक नाम लेवा करोड़ों संगत के दिल में जगह बना ली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के हर वर्ग के जरूरतमंद की तकलीफ को समझा तथा उनकी भलाई की योजनाएं जनता को समर्पित की हैं। इस प्रसारण की खास बात यह रही की इसका केंद्रीय हाईकमान ने पंजाब में चार विधायकों को जिम्मा दिया है, जिसमें फगवाड़ा विधायक सोमप्रकाश एक हैं। उन्होंने सभी मंडल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, विंग पदाधिकारी व पार्षदों के अलावा सभी भाजपा पदाधिकारी व गण्यमान्य को ऑडीटोरियम में समय पर पहुंचने का धन्यवाद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News