बड़ी वारदात: ब्यास दरिया नजदीक मिला महिला का श/व, पति ने बताई चौंकाने वाली बात

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 01:06 PM (IST)

कपूरथला : थाना ढिलवां की पुलिस ने एक महिला की हत्या कर उसके शव को क्षत-विक्षत करने के आरोप में एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुरिंदर पाल सिंह धोगड़ी डीएसपी भुलत्थ और इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह थाना प्रमुख ढिलवां ने बताया कि जसबीर सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी रसूलपुर कलां थाना जंडियाला जिला अमृतसर ने मामला दर्ज कराया है कि वह रंग रोगन का काम करता है।

PunjabKesari

उसकी शादी करीब 5 साल पहले ज्योति पुत्री मेजर सिंह निवासी थाना कोट खालसा जिला अमृतसर से रीति-रिवाज के साथ हुई थी और उसका एक बेटा गुरबंश सिंह है, जो करीब 3 साल का है। उनकी पत्नी ज्योति ज्यादातर अपने मायके गांव में ही रहती थी और पिछले 9 मई को ज्योति अपनी बहन सोनिया के साथ अपने गांव रसूलपुर आईं और यहां कुछ घंटे रुकीं और घर की साफ-सफाई आदि करने के बाद शाम करीब 5.30 बजे दोनों अपने मायके गांव कोट खालसा चली गईं। 

12 मई को उसने अपने फोन से पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन किया और पूछा कि तुम कहां हो, ज्योति ने कहा कि मैं पठानकोट हूं और कहा कि यदि समय पर आ गई तो घर आ जाऊंग, नहीं तो मंगलवार को आऊंगी।  लेकिन उसकी पत्नी ज्योति घर नहीं लौटी। उसकी पत्नी ज्योति के कई लोगों से अवैध संबंध थे और वह नशे आदि की भी आदी थी। कल उसकी साली सोनिया ने उसे फोन करके बताया कि ज्योति की एक सहेली सिमरन है, जिसके साथ वह 10 मई को घर से गई थी, उसके पास उसकी साली सोनिया का फोन आया कि ज्योति के साथ कुछ अनहोनी हो गई है।

हमें ब्यास दरिया के पास पुलिस स्टेशन ढिल्लवां के एरिया में जाना है, जिस पर वह अपने साली और सांढू गुरप्रीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी तरनतारन और अन्य रिश्तेदार ब्यास नदी के पास आए तो देखा कि उसकी पत्नी ज्योति का शव  पड़ा थी और सिर पर गहरा घाव था। उसे यकीन है कि उसकी पत्नी ज्योति की हत्या कर दी गई है और शव को नष्ट करने के लिए ब्यास नदी के पास फेंक दिया है। थाना ढिल्लवां की पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर डीएसपी सुरिंदरपाल ढोगरी और ढिलवां थाना प्रमुख इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है और आरोपी जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News