जठेरों की पूजा करने जा रहे परिवार की कार में लगी भयानक आग, बाल-बाल बचा परिवार

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 08:01 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। यह कहावत आज फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर तब शत-प्रतिशत सटीक प्रमाणित हुई जब जालंधर से मां ज्वाला जी के पास जठेरों को नमन करने जा रहा कार सवार एक परिवार दिन-दिहाड़े जिंदा जलने से बाल-बाल बच गया और उनकी कार धू-धू कर आग के उठे शोलों के बीच जल गई।

पुलिस थाना रावलपिंडी की पुलिस टीम ने बताया कि जालंधर के मिलाप चौक इलाके में रहने वाले सुभाष चंद्र पुत्र शिव दत्त वासी जालंधर अपने परिजनों के साथ मां ज्वाला जी के करीब अपने जठेरों की पूजा-अर्चना करने कार में सवार होकर जा रहे थे कि अचानक गांव खाटी के पास उनकी कार को आग लग गई।

इससे पहले की आग की लपटें किसी परिजन तक पहुंच पातीं सभी कार से बाहर आ गए। इसके चंद पलों के बाद उनकी कार आग से जलकर राख हो गई। इस दौरान आग की भड़की लपटों को दमकल विभाग ने काबू किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार में लगी आग का कारण इसकी वायरिंग में विद्युत शार्ट से संभावित बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News