Kapurthala: पुलिस ने हेरोइन सहित 2 युवकों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 05:48 PM (IST)

कपूरथला : सुभानपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत हेरोइन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रमुख हरदीप सिंह ने बताया कि ए.एस.आई.कुलदीप सिंह व ए.एस.आई. दलविंदरबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के सिलसिले में अड्डा दयालपुर से सुभानपुर लौट रहा था तो जगतजीत नगर हमीरा फैक्ट्री के पास शक के आधार पर एक गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें बैठे 2 युवकों से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सतीश कुमार पुत्र विद्या सागर निवासी पुराना बस स्टैंड, घुमारविन, बिलासपुर और नरेश कुमार पुत्र सली निवासी मुटवाणा घुमारविन बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News