Punjab: फगवाड़ा में जहरीली चीज खाने से दर्जन भर गऊओं की मौत, पुलिस जांच जारी
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:00 AM (IST)
फगवाड़ा (मुनीष, जलोटा): फगवाड़ा में देर रात घनी आबादी वाले मेहली गेट में तब भारी दहशत फैल गई, जब श्री कृष्णा गौशाला (नजदीक शिव मंदिर तालाब अरोडे़यां) में एक के बाद एक कर कई गऊएं अचानक बेसुध हो तड़पने लगी और इसी मध्य इनकी मौत होने लगी। जानकारी अनुसार गौशाल में दस गऊओं की मौत हो गई है जबकि गौशाला में मौजूद कई और गौ माता गंभीर हालत में चल रही हैं। ऐसी आंशका जताई जा रही है कि गौवंश की अज्ञात शरारती तत्वों ने जहर देकर हत्या की है। घटे अप्रत्यक्षित घटनाक्रम उपरांन्त फगवाड़ा के मेहली गेट सहित पूरे शहर में हिन्दु संगठनों सहित लोगों में भारी आक्रोश और गुस्से की लहर पाई जा रही है और सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फगवाड़ावासी घटी घटना पर गहरा दु:ख जता रहे हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक मेहली गेट में बड़ी संख्या में लोग,पुलिस बल और विभिन्न राजसी,समाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं का भारी जमावड़ा लगा हुआ है और हालात खासे तनावपूर्ण बने हुए हैं। घटी घटना की सभी लोगों द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है।
वहीं इस बारे बातचीत करते हुए एस.पी फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी ने बताया कि अभी तक मिली सूचना के अनुसार गौशाला में दस गउओं की मौत हो गई है और कई गौ माता गंभीर हालत में हैं। इनका इलाज गौशाला में मौजूद सरकारी डाक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। एस.पी.भट्टी ने कहा कि अभी तक जो कुछ देखने को मिला है, उससे प्रतीत हो रहा है कि गौ माता को एक साथ जहर दिया गया हो सकता है। उन्होनें कहा कि गउओं की मौत की सटीक वजह क्या रही है, इसका खुलासा मृतक गउओं के सरकारी डाक्टरों द्वारा किए जाने वाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा। हाल फिलहाल ऐसी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि गौ माता को जहर देकर मारा गया है। एसपी भट्टी ने कहा कि पुलिस गौशाला सहित आस पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों आदि को बारीकी से खंगाल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि गौशाला में आज कौन लोग आएं हैं। एसपी भट्टी ने कहा कि मृतक गउओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बनती पुलिस कार्रवाई को पूरा किया जाएगा और जो भी इस प्रकरण में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई पूरी होगी।