Punjab पुलिस का सख्त Action, 3 अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 04:49 PM (IST)

कपूरथला : पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान के तहत आज एक बार फिर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। कपूरथला के डोगरांवाल गांव में 3 नशा तस्करों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों पर प्रशासन का पीला पंजा चलाया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि बी.डी.पी.ओ ढिलवां के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा डोगरांवाल गांव में 3 नशा तस्करों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों पर डिच मशीन चलाई गई।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इन तीनों तस्करों के खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 19 मामले पहले से दर्ज थे और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए थे। इनमें राजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र बूआ सिंह, निवासी डोगरांवाल पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 मामले, सुखजिंदर सिंह उर्फ काका पुत्र बलकार सिंह निवासी डोगरांवाल पर 4 मामले, सुखचैन सिंह उर्फ दिलबर सिंह, निवासी डोगरांवाल पर 3 मामले, मनदीप सिंह पुत्र बूआ सिंह निवासी डोगरांवाल पर 2 मामले और बूआ सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी डोगरांवाल पर एनडीपीएस के 3 मामले दर्ज थे।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखती है और नशे के खात्मे के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा तस्करों का समर्थन बंद करें और किसी भी नशा तस्कर की जमानत न लें। उन्होंने पंजाब से नशे के खात्मे के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर जिला सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाइयों में सहयोग देने की अपील भी की।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि सिविल और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से नशे के आदी युवाओं के पुनर्वास के लिए सिविल अस्पताल में स्किल ट्रेनिंग कोर्स भी शुरू किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई नशे से प्रभावित व्यक्ति उनके संपर्क में आता है, तो उसे सिविल अस्पताल में स्थापित पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाकर चल रहे स्किल ट्रेनिंग कोर्सों की ट्रेनिंग दिलवाई जाए, ताकि नशा पीड़ित नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर स्वस्थ समाज की रचना कर सके।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News