खेत मजदूर ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी सहित 6 पर केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 12:02 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : गांव भिंडी सैदा अमृतसर से करीब डेढ़ माह पहले सुल्तानपुर लोधी के गांव मोठांवाल आलुओं की पटाई के लिए आए युवक ने ससुराल पक्ष रिश्तेदारों से तंग आकर जहरीली चीज पीकर खुदकुशी कर ली। थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने मृतक युवक के रिश्तेदारों के बयानों पर उसकी पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में धारा-306 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस को दर्ज बयान में बूटा सिंह निवासी गांव टनाणा अमृतसर ने बताया कि उसके ताया का लड़का चरणजीत सिंह उर्फ बाऊ निवासी गांव भिंडी सैदा अमृतसर उसके साथ आलू की पटाई के लिए करीब डेढ़ माह पहले गांव मोठांवाल आए थे। वह हरदीप सिंह के खेतों में झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे थे। 14 मार्च को उसके ताया के लड़के चरणजीत सिंह की पत्नी निंदर कौर को इसकी बहन कालो पत्नी दलबीर सिंह, उसका पति दलबीर सिंह निवासी पुंगे अमृतसर, परसीनो कौर पत्नी नंता सिंह निवासी अवाण वसाओ अमृतसर, अनुप सिंह निवासी गांव भिंडी सैदा अमृतसर, जज सिंह उर्फ प्रीत निवासी गांव भिंडी सैदा अमृतसर अपने साथ शाम को ले गए।

चरणजीत सिंह ने कई बार उनसे मिन्नतें कीं लेकिन उन्होंने उसकी एक बात भी नहीं मानी। उक्त लोगों ने उसे फोन पर काफी परेशान किया। तंग आकर उसने कोई जहरीली दवाई पी ली। इस कारण उसकी सेहत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए अजनाला के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी इलाज दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बयानों के आधार पर मृतक की पत्नी निंदर कौर निवासी गांव टनाणा अमृतसर, उसकी बहन कालो, पति दलबीर सिंह निवासी पुंगे अमृतसर, परसीनो कौर पत्नी नंता सिंह निवासी अवाण वसाओ अमृतसर, अनुप सिंह निवासी भिंडी सैदा अमृतसर, जज सिंह उर्फ प्रीत निवासी भिंडी सैदा अमृतसर के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News