महिला काव्य मंच कपूरथला ने करवाया राज्य स्तरीय वार्षिकोत्सव, पंजाब की 11  इकाइयों ने लिया  भाग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 04:52 PM (IST)

कपूरथला:  महिला काव्य मंच कपूरथला इकाई द्वारा महिला काव्य मंच अंतरराष्ट्रीय संस्था का राज्य स्तरीय वार्षिक उत्सव  सिरजना केंद्र कपूरथला के सभागार में  डा. नरेश नाज (संस्थापक मकाम) के सान्निध्य और नियति गुप्ता (अध्यक्ष मकाम ट्रस्ट ) की अध्यक्षता में हुआ । समारोह का आरंभ  मकाम पंजाब यूनिट के संरक्षक प्रिं. प्रोमिला अरोड़ा, पंजाब अध्यक्ष डॉ. ईरादीप त्रेहन, उपाध्यक्ष पंजाब प्रो. सीमा जैन  के संयोजन  में  हुआ। इसमें  पंजाब की लगभग 11 इकाइयों ने भाग लिया। समारोह की मुख्यातिथि  मोनिका ठाकुर ( विदेश उपाध्यक्ष मकाम), अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. वीणा विज (राष्ट्रीय महासचिव शिक्षा मंच), विशिष्ट अतिथि  कंवर इकबाल ( प्रधान सिरजना केंद्र),  शहबाज़ खान (सचिव सिरजना केंद्र ), जसप्रीत कौर (जिला भाषा अफसर ) थे।  कार्यक्रम का  संयोजन कपूरथला इकाई की अध्यक्ष  मुनज्जा इरशाद, सीनियर उपाध्यक्ष नीरू ग्रोवर पर्ल, उपाध्यक्ष डॉ. नीलू शर्मा, महासचिव राधा शर्मा, सचिव प्रो. सपना सैनी  द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़ें: . Sidhu Moosewala: छोटे Sidhu का परिवार ने रखा खूबसूरत नाम, बधाई देने वालों का लगा तांता

PunjabKesari

ज्योति प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना और मकाम का ध्येयगीत का गायन डॉ. परमजीत कौर, नीरू ग्रोवर पर्ल द्वारा किया गया। डा. इरादीप (अध्यक्ष मकाम पंजाब) ने गोष्ठी में सबका अभिनंदन किया। डा  नरेश नाज़ ने सभी अतिथियों को भेंट स्वरूप पौधे देकर अभिनंदन किया।  मंच संचालन राधा शर्मा, डॉ. नीलू शर्मा,  शर्मिला नाकरा  द्वारा  किया गया।‌

यह भी पढ़ें: 5.Mata Vaishno Devi जानें वाले श्रद्धालुओं लिए अहम खबर, अब नहीं आएगी मुश्किल...

कार्यक्रम में होशियारपुर इकाई की अंजू व रत्ती (अध्यक्ष), सरिता तेजी (उपाध्यक्ष), बलजीत कौर सैनी (सचिव), लुधियाना इकाई की सीमा भाटिया (अध्यक्ष) छाया शर्मा (उपाध्यक्ष), मोनिका कटारिया (महासचिव), पूनम सपरा (सचिव), शांति जैन (सदस्य) ,गुरलीन(सदस्य), अमृतसर इकाई की डॉ. शैली जग्गी (अध्यक्ष), प्रो. नीलम प्रभा देवगण (महा सचिव), प्रो. धीरिका शर्मा (संयुक्त सचिव), फ़तेहगढ़ साहिब इकाई की बवनीत कौर ( सदस्य), जालन्धर इकाई की डॉ ज्योति गोगिया (अध्यक्ष),  शर्मिला नाकरा   (उपसचिव), प्रो सतिन्दर कौर  (सदस्य), श्रीमती राजपिन्दर कौर   (सदस्य),  डॉ तनुजा तनु  (सदस्य), डॉ ज्योति  खन्ना   (सदस्य), पटियाला इकाई की  जागृति गौड़ (अध्यक्ष), इंदरपाल कौर (सदस्य), हरदीप जस्सोवाल (सदस्य), प्रि. सुनीता कुमारी (सदस्य), फाजिल्का इकाई की नीतू अरोड़ा (अध्यक्ष ) हरमीत कौर (मैंबर), पलक (सदस्य), संगरूर इकाई की परमजीत कौर (सचिव), संदीप कौर बादशाहपुरी  (संयुक्त सचिव), बरनाला इकाई की सतवंत कौर सत्ती (सदस्य), कपूरथला इकाई के सदस्यों ने निशा सेठी, डॉ. नीलम झुल्का, प्रो. सरला भारद्वाज, डॉ. नीलम सेठी, विभा कुमरिया शर्मा, कुलदीप मक्कड़, डॉ. सुधामणि सूद ‘चांद’ने अपने - अपने मनोभावों को कविता में पिरोकर सुनाया। अंत में कपूरथला इकाई की मार्गदर्शक प्रिं. प्रोमिला अरोड़ा जी ने तथा अध्यक्ष मुनज्जा जी ने सभी कवियित्रों का गोष्ठी में शामिल हो कर इसे सफल बनाने का धन्यवाद दिया।

 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News