केंद्रीय जेलों से मिले 4 मोबाइल फोन

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:03 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेलों जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि सी.आर.पी.एफ. की मदद से चलाई गई विशेष सर्च मुहिम दौरान 4 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड तथा 4 बैटरियां बरामद की गई हैं। थाना कोतवाली की पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ए.डी.जी.पी. जेल प्रवीन सिन्हा के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही विशेष सर्च मुहिम के तहत सुपरिंटैंडैंट जेल बलजीत सिंह घुम्मण की निगरानी में सहायक सुपरिंटैंडैंट सतनाम सिंह तथा हरदेव सिंह ठाकुर ने सी.आर.पी.एफ. की मदद से सभी बैरकों में विशेष चैकिंग मुहिम चलाई थी।

इस दौरान बैरक नंबर-7 के कमरा नंबर-7 की तलाशी के दौरान हवालाती आकाशदीप उर्फ आकाश पुत्र हरजिंद्र सिंह निवासी बस्ती रामलाल थाना हरफके फिरोजपुर, हवालाती अर्शप्रीत उर्फ वडाप्रीत पुत्र बेअंत सिंह निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह बस्ती बावा खेल जालंधर व कैदी मनजिंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव फिलौरीवाल थाना सदर जालंधर से 4 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड तथा 4 बैटरियां बरामद हुई। तीनों आरोपियों तक जेल कॉम्पलैक्स के भीतर कैसे मोबाइल फोन पहुंचे तथा इनको पहुंचाने वाले लोग कौन थे। इस संबंधी जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News