फगवाड़ा में स्कूली छात्र का नहीं हुआ था अपहरण, खुद चला गया था अंबाला कैंट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 10:21 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): पुलिस थाना फगवाड़ा सिटी की पुलिस ने खुलासा किया है कि शहर में भारी चर्चा का विषय बने हुए एक नाबालिग स्कूली छात्र के अपहरण का मामला असल में किसी भी स्तर पर अपहरण करने का नहीं है। पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए एस.एच.ओ. सिटी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस ने भुक्तभोगी नाबालिग छात्र को अंबाला कैंट के इलाके से बरामद कर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उक्त छात्र अपने आप फगवाड़ा से बस पकड़कर पहले लुधियाना और फिर वहां से अंबाला कैंट तक चला गया था। उक्त केस किसी भी स्तर पर अपहरण का नहीं पाया गया है। गौरतलब है कि उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस थाना सिटी ने आन रिकार्ड संबंधित छात्र के परिजनों के बयान को आधार बना इससे पहले इस केस को अपहरण स्वीकार इस संबंधी पुलिस थाना सिटी में एफ.आई.आर. रजिस्टर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News