पति के थे दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध, पत्नी ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 11:02 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): अपने पति व दो ननद द्वारा कम दहेज लाने को लेकर तंग परेशान तथा अपने पति के किसी दूसरी औरत के साथ संबंधों को लेकर दुखी एक विवाहित महिला ने फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर आरोपी पति व उसकी दो बहनों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक सतनाम सिंह पुत्र चन्नण ङ्क्षसह निवासी लिधड़ा थाना मक्सूदा ने थाना सदर कपूरथला की पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह आर्मी विभाग में लेबर का काम करता है और मेरे 6 बच्चे है, जिनमें से 5 लड़कियां और 1 लडक़ा है। मेरे सभी बच्चे शादीशुदा है और मेरी 5 लड़कियों में से एक लडक़ी जिसका नाम राजविन्दर कौर है, का करीब 9 वर्ष पहले जगजीत सिंह पुत्र सांई दास निवासी आलमगीर काला संघिया से शादी हुई थी, का ससुराल परिवार जिसमें मेरा दामाद जगजीत सिंह व उसकी 2 बहने राजवीर सिंह उर्फ राजी पत्नी मंगत राम निवासी लोहियां(जालंधर) और हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है, मेरी बेटी को परेशान करते रहते और अक्सर कम दहेज लाने का ताना मरते हुए मानसिक तौर पर उसे परेशान करते रहते थे। जिसके कारण मेरी बेटी राजविन्दर कौर इनसे परेशान होकर मायके लौट आती। जिसके बाद हम उसे समझा-बुझा कर वापिस ससुराल भेज देते।  इसी दौरान कुछ समय पहले मेरी बेटी राजविन्दर कौर ने मुझे बतायाकि मेरे  पति जगजीत सिंह के किसी अन्य औरत से अवैध संबंध है, जो कि अक्सर उसी महिला के चक्कर में कई-कई दिन घर नहीं आता और न ही मुझे कोई खर्चा देता है। जब कि अपने पति से खर्चा मांगती, तो वह मुझसे मारपीट करता और दहेज कम जाने के ताने मारता, जिसमें उसकी बहने भी साथ देती थी। 

इसी दौरान 9 जून को मेरी बेटी की ननद राजवीर कौर उर्फ राजी ने मुझे फोन पर बताया कि आपकी बेटी राजविन्दर कौर बीमार है। जिससे हम काला संघिया अस्पताल लेकर जा रहे है। इसी दौरान कुछ समय बाद फोन करके पूछा तो राजवीर कौर ने बताया कि राजविन्दर कौर की हालत गंभीर है और हम उसे सिविल अस्पताल जालंधर लेकर जा रहे है। जब हम सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचे, तो देखा कि मेरी लडक़ी राजविन्दर कौर के गले में फंदा लगने के निशान थे। जिससे मेरी लडक़ी की हालत अधिक नाजुक होने के कारण आभी तक बेहोश ही रही, मंगलवार को उसकी डाक्टरी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना सदर कपूरथला के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरदयाल ङ्क्षसह ने मृतक के पिता के ब्यानों के आधार पर तीनों आरोपियों जगजीत सिंह पुत्र सांई दास, हरप्रीत कौर हैप्पी पुत्री सांई दास व राजवीर कौर पत्नी मंगत राम निवासी लोहियां खास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News