मानसिक तनाव में युवक ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 09:29 AM (IST)

कपूरथला (भूषण): स्थानीय संतपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की शादी कुछ महीने पहले हुई थी। मृतक कुछ महीनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भेज दिया है।

जानकारी अनुसार थाना सिटी कपूरथला की पुलिस को सूचना मिली थी कि संतपुरा क्षेत्र में जगदीश कुमार पुत्र सतिंदर सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर जब थाना सिटी कपूरथला के एस.एच.ओ. यादविंदर सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव रस्सी से लटकता हुआ पाया। पुलिस टीम ने मृतक के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में पहुंचाया। वहीं शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि प्राइवेट नौकरी करने वाला जगदीश सिंह कुछ कारणों से काफी परेशानी में चल रहा था जिस कारण उसने आत्महत्या का रास्ता अपनाया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News