नेशनल हाईवे पर पार्क किए जा रहे वाहन, हो सकता है बड़ा हादसा

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 11:46 AM (IST)

फगवाड़ा : बस स्टैंड इलाके के पास नेशनल हाईवे नंबर 1 पर बीच सड़क असंख्य वाहन पार्क हो रहे है जो न केवल कानूनी तौर पर पूरी तरह से गलत है अपितु उक्त वाहन किसी भी समय बड़े सड़क हादसे का कारण बन सकता हैं।

वर्णनयोग्य है कि फगवाड़ा सहित आस पास के इलाकों में अनेक मौकों पर ऐसे सड़क हादसे घटे है जहां सड़क पर खड़े वाहन से पीछे से तेज गति में आ रहे वाहनों की टक्कर हुई है। इससे भी ज्यादा गंभीर पहलू यह है कि उत्तर भारत में जारी प्रचंड सर्दी के मौसम में शहर में दिन के समय कोहरा आदि छाया रहता है।

नेशनल हाईवे नंबर 1 पर वाहनों के इस भांति सड़क पर अवैध रूप से पार्क होने के कारण सामान्य ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है। लोगों ने जिलाधीश कपूरथला, एस.एस.पी. कपूरथला और फगवाड़ा प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से जनहित में मांग की है कि नेशनल हाईवे नंबर 1 पर इस प्रकार हो रही अवैध वाहन पार्किंग से मुक्त किया जाए और जनता की सुविधार्थ उचित स्थल का चयन कर सरकारी स्तर पर वाहनों आदि की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जनहित में बनती पहल की जाएगी : ए.डी.सी.

मामले को लेकर ए.डी.सी. फगवाड़ा डॉ. नयन जस्सल ने कहा कि इस संबंधी जनहितों को ध्यान में रखते हुए बनती उचित पहल की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नैशनल हाईवे नंबर 1 पर बीच सड़क वाहन पार्क न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News