टूटे मैनहोल के ढक्कन में गिरा 8 वर्षीय बच्चा

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 10:47 AM (IST)

खन्ना (सुनील): पुलिस जिला खन्ना के अधीन आते माछीवाड़ा में उस समय बड़ा जानी नुक्सान होने से बच गया, जब संबंधित विभाग की लापरवाही से मैनहोल का ढक्कन टूटा होने के कारण 12 फुट गहरे गड्ढे में 8 वर्षीय ब‘चा गिरने का मामला सामने आया। 

जानकारी के अनुसार माछीवाड़ा शहर में सीवरेज विभाग की लापरवाही के चलते एक 8 वर्षीय बच्चा वरशत अली अपने परिजनों के साथ खुले मैनहोल के निकट से गुजर रहा था कि अचानक 12 फुट गहरे इस होल में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता ने बच्चे को कड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाल लिया। बता दें कि पुरानी सब्जी मंडी निकट गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी सामने सीवरेज का मैनहोल का ढक्कन पिछले कई दिनों से टूटा था और लोगों द्वारा किसी हादसे से बचाव के लिए आस-पास ईंटें तो लगा दीं, परंतु विभाग ने इस टूटे मैनहोल पर नया ढक्कन लगाने का कोई प्रयास न किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News