Punjab: मामला नहर में कार गिरने का, पुलिस ने नहर से दूसरे शव को भी किया बरामद

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 12:13 AM (IST)

दोराहा (विनायक): मालेरकोटला जिले के अमरगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बनभौरी की सरहिंद नहर में पानी के तेज बहाव में बहे रेलवे विभाग के अधिकारी का शव दोराहा पुलिस ने गोताखोरों व एन.डी.आर.एफ. की टीम की मदद से बरामद करने में सफलता हासिल की है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर पुत्र बनवारी लाल, निवासी वसंत बिहार, बैक साइड एकता नगर, नजदीक न्यू आजाद नगर, फिरोजपुर शहर के रूप में हुई है।

उल्लेखनीय है कि रविवार रात करीब 8 बजे लुधियाना-चंडीगढ़ साउथ बाईपास पर दोराहा ब्रिज के पास एक टोयोटा ग्लैंजा कार अनियंत्रित होकर सरहिंद नहर में जा गिरी थी, जिसमें दो लोग सवार थे। उस दिन अंधेरा होने और पानी का तेज बहाव होने के कारण पुलिस और गोताखोरों की टीम को सफलता नहीं मिल सकी, जिसके चलते अगली सुबह दोराहा पुलिस ने फिर से नहर में सर्च अभियान चलाया और कुछ देर बाद पुलिस ने नहर से कार सहित फिरोजपुर निवासी कालू राम नाम के व्यक्ति का शव बरामद कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी वंदना के बयानों पर कार्रवाई करते हुए शव का सिविल अस्पताल पायल से पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News