Punjab: भाखड़ा नहर में गिरी Thar गाड़ी सहित चालक, तालाश जारी
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 12:46 PM (IST)
श्री कीरतपुर साहिबः श्री कीरतपुर साहिब में सोमवार को एक युवा थार गाड़ी समेत भाखड़ा नहर में गिर गया। इसके बाद से गोताखोरों की दो टीमें नहर से युवक और थार गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा मंगलवार को बी. बी.एम.बी. गोताखोरों की टीम श्री कीरतपुर साहिब में पहुंची, जहां उक्त टीम द्वारा भाखड़ा नहर में थार गाड़ी की तलाश की गई।
सोमवार को गोताखोरों के माध्यम से पता चला कि यह थार गाड़ी भाखड़ा नहर के लोहंड गेट के साथ लगी हुई है, जिसके चलते बी. बी. एम. बी. के गोताखोर भी कीरतपुर साहिब पहुंचे हुए थे, लेकिन गोताखोरों को गेट के पास से कोई गाड़ी नहीं मिली।
उधर, दूसरी तरफ थार गाड़ी सहित नहर में गिरे नौजवान ठाकुर कमलजीत सिंह का परिवार व गांव निवासी भी टीम के साथ श्री कीरतपुर साहिब स्थित भाखड़ा नहर से दोनों की तलाश कर रहे हैं। जांच अधिकारी एस. ई. बलवीर चंद ने कहा कि अभी तक गोताखोरों को न तो भाखड़ा नहर में थार गाड़ी मिली है और न ही भाखड़ा नहर में बहे ठाकुर कमलजीत सिंह के बारे में कुछ पता चला है, दोनों की तलाश जारी है।