पावरकॉम खन्ना का JE 20 हजार रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 11:03 AM (IST)

खन्ना(कमल): विजीलैंस ने बुधवार को पावरकॉम के एक जे.ई. को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ काबू किया है। 

विजीलैंस ब्यूरो पंजाब के मुख्य डायरैक्टर के दिशा निर्देशों पर विजीलैंस ब्यूरो रेंज लुधियाना के सीनियर पुलिस कप्तान रुपिंद्र सिंह के निर्देशों पर इंस्पैक्टर सुरिंद्र सिंह विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना समेत टीम ने शिकायतकत्र्ता रवि मशाल पुत्र अमरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 25, माडल टाऊन समराला रोड खन्ना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरकारी गवाहों हरमिंद्र सिंह क्लर्क दफ्तर डी.ई.ओ. एलीमैंटरी शिक्षा और कुलदीप चुघ जूनियर लाअन टैनिस प्रशिक्षक दफ्तर जिला खेल अफसर लुधियाना की हाजिरी में कथित आरोपी परमिंद्र सिंह जे.ई. दफ्तर पावरकॉम खन्ना को शिकायतकत्र्ता रवि मशाल उक्त से 20, 000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हत्थों गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता द्वारा बातौर डीलर एक प्लॉट गुरबचन सिंह को बेच दिया था। उस प्लाट की नींव भरने दौरान बिजली के खम्भे नींवों में आ गए, उन खम्भों को आगे-पीछे करने के बदले जे.ई. परमिंद्र सिंह ने 1, 25, 000 रुपए रिश्वत की मांग की थी और सौदा 1,000,00 रुपए में तय हो गया था। जे. ई. परमिंद्र सिंह की तरफ से 80,000 रुपए 2 किश्तों में शिकायतकत्र्ता के पिता और उसके पास से वसूल कर लिए थे, परंतु काम अधूरा छोड़ दिया था, जिसको पूरा करने बदले 20,000 रुपए और देने के लिए मजबूर कर रहा था। कथित आरोपी जे.ई. परमिंद्र सिंह ने 20,000 रुपए आज शिकायतकत्र्ता से लेने का इकरार किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News