महिला के खाते से उड़ा लाखों, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 05:49 PM (IST)

खन्ना : पुलिस ने मनदीप कौर पत्नी जसप्रीत सिंह निवासी मकान नंबर 253 ए वार्ड नंबर 9 नत्था सिंह नगर तरावड़ी जिला करनाल (हरियाणा) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों सरवर आलम तथा इराक सरकार निवासी पश्चिम बंगाल के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें: अगवा हुए बच्चे का मामलाः नाबालिग ने बताया हैरानीजनक तथ्य

शिकायतकर्ता के अनुसार उसके मायके घर सलौदी गांव में हैं और उसका खाता ए.एस. कालेज की पी.एन.बी. ब्रांच में चल रहा है। 10 अगस्त 2021 को सुबह करीब सवा 9 बजे उसने चैक बुक संबंधी जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च करके टोल फ्री नंबर पर फोन किया था तो वहां से उसकी बात किसी राकेश पटेल नामक व्यक्ति से कराई गई।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस द्वारा ट्रैक सूट बांटने के मामले में हरकत में आई पुलिस, चालक खिलाफ केस दर्ज

इस दौरान उससे ओ.टी.पी. नम्बर लेकर उसके खाते में से लाखों रुपए निकलवा लिए गए। इसके बाद वह खन्ना आई तो बैंक से पता किया। बैंक वालों ने बताया कि उसके खाते में से 1 लाख 99 हजार 862 रुपए केनरा बैंक में ट्रांसफर किए गए 1 लाख 19 हजार 865 रुपए ए.टी.एम. से निकलवा लिए गए। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. ने कहा कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News