Punjab : 2 भाजपा नेताओं सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 07:53 PM (IST)

खन्ना  : 14 अप्रैल को भाजपा के बूथ सम्मेलन में भरी स्टेज पर मेज कुर्सियां चलने और दलित नेता से मारपीट के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले को शांत करने के मकसद से भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपिंदर सिंह चीमा ने दलित नेता के घर जाकर माफी भी मांगी थी, जिसका वीडियो सामने आया। लेकिन दलित नेता गुलजार राम नहीं माने और आखिरकार उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पायल थाना में गुलजार राम की शिकायत पर मारपीट और धमकियां देने के आरोप में भाजपा किसान सेल के नेता मनप्रीत सिंह, कुलजीत सिंह निवासी दीवा खोसा समेत 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

14 अप्रैल को बूथ सम्मेलन के दौरान हंगामा हुआ था जिसके बाद सियासत भी गरमा गई थी। विरोधी दलों के नेताओं ने भाजपा के बूथ सम्मेलन में दलित नेता गुलजार राम से मारपीट करने और जातिसूचक शब्द बोलने का विरोध किया था। हंगामे वाले दिन से ही भाजपा के सीनियर नेता गुलजार राम को मनाने में जुटे हुए थे कि वे समझौता कर लें और किसी प्रकार की कार्रवाई न कराएं। वहीं दूसरी तरफ गुलजार राम पायल के सिविल अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहां एमएलआर कटवाने के बाद बयान दर्ज कराए थे। इसके अलावा पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों और चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई थी। पुलिस से लगातार मांग की जा रही थी कि आरोपियों खिलाफ केस दर्ज किया जाए। आखिरकार पायल थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News