जी.टी. रोड पर बाजारों में अवैध कब्जों खिलाफ फिर मुहिम जारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 04:19 PM (IST)

खन्ना(कमल, सुखविंद्र कौर): आज फिर म्युनिसिपल समिति खन्ना के तह बाजारी विंग के कर्मचारियों की तरफ से शहर के अलग-अलग बाजारों में दुकानदारों की तरफ से किए कथित अवैध कब्जों को उठवाने की मुहिम जारी रखी, जिसकी भनक पड़ते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। 

इस मुहिम दौरान कौंसिल के तह बाजारी विंग की तरफ से कौंसिल प्रधान विकास मेहता की हिदायतों पर जी.टी. रोड, मंजा मार्कीट समेत अलग-अलग बाजारों सुभाष बाजार, मेन बाजार, करनैल सिंह रोड आदि स्थानों पर किए अवैध कब्जे छुड़वाए गए और दुकानों आगे किए अवैध कब्जे उठवाने के साथ-साथ कौंसिल कर्मचारियों ने सामान भी जब्त कर लिया गया। इस दौरान म्युनिसिपल इम्प्लाइज यूनियन के प्रधान अनिल कुमार गैटू ने बताया कि कौंसिल अधिकारियों की हिदायतों पर मंजा मार्कीट से लेकर करनैल सिंह रोड तक के अवैध कब्जे उठवाए गए। इस दौरान दुकानदारों को वाॄनग दी गई कि अवैध कब्जे करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के बाजारों में अवैध कब्जों सम्बन्धित कौंसिल अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थीं। इस दौरान कौंसिल के तह बाजारी विंग के इंचार्ज अमरजीत सिंह, कुलविन्दर सिंह, जीवन कुमार, जसविन्दर सिंह जस्सा, मंगत, हैरी शर्मा, विक्की, परगट सिंह, जीत, कृष्ण समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News