दोराहा पुलिस और विभागीय अधिकारियों ने गांव राजगढ़ में अवैध खनन पर छापा मारा

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 10:18 AM (IST)

दोराहा (विनायक): विधानसभा क्षेत्र पायल के अंतर्गत गांव राजगढ़ के खेतों में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग और दोराहा पुलिस के अधिकारियों ने छापा मारा।

इस जांच के दौरान 2 स्थानों से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, टिप्पर और मिट्टी उखाडऩे वाली मशीनें बरामद की गईं, जबकि आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। दोराहा पुलिस द्वारा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, खनन विभाग को ग्राम राजगढ़ नजदीक दोराहा के खेतों में बड़े स्तर पर अवैध खनन के बारे में शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News