पुलिस ने कसा शिकंजा, कार सवार 2 युवक हेरोइन समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 12:00 AM (IST)

खन्ना (सुनील) : पुलिस जिला खन्ना की एसएसपी अमनीत कौंडल के निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत पुलिस ने कार सवार 2 कथित आरोपियों को 2 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। सदर थाना में कथित आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कथित आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह बैनी पुत्र हरजीत सिंह तथा सुरिंदरपाल सिंह उर्फ गंजू पुत्र रंजीत सिंह निवासी मोहनपुर के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार थानेदार बरजिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने इन दोनों को बीजा में पैट्रोल पंप के पास आई-20 कार में बैठे देखा तो शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई। गेअर बाक्स के पास से 2 ग्राम हेरोइन मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News