पंजाब के इन इलाकों में बिजली कट, 6 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:00 AM (IST)

खन्ना : पंजाब के खन्ना में भी बिजटी कट लगने की सूचना है। सहायक इंजीनियर सिटी- 2 खन्ना ने बताया कि 11 के. वी. सिटी- 2 और 11 के. वी. देवीदवाला फीडर पर चलता एरिया अस्पताल, टैलिफ़ोन ऐक्सचेंज, जी. टी. बी मार्कीट, रैस्ट हाऊस, चांदला मार्कीट, गुरू अमरदास मार्कीट, सुभाष बाज़ार, पीरखाना रोड, मोहल्ला माता रानी, जीता सिंह दा खूह, मोहल्ला खटीका, गौशाला रोड, कुज़ीघर मोहल्ला, शिब्बुमल्ल चौंक, रविदासपुरी मोहल्ला आदि की बिजली की स्पलाई जरूरी काम करने के लिए 30. 4. 2025 दिन बुद्धवार को प्रातः काल 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।