पंजाब में होगी बारिश! ये जिले रहें Alert, पढ़ें Latest Weather Update
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:52 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इसके साथ ही घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से पंजाब के जिलों में विजिबिलिटी कम हो रही है, जिसकी वजह से काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने राज्य में घने कोहरे की वजह से अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बारिश की भी संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।
होशियारपुर सबसे ठंडा
गौरतलब है कि राज्य में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की कमी आई है। जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 दिसंबर को मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। 22 दिसंबर को अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं, 23 और 24 दिसंबर को पूरे राज्य में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पैदल चलने वालों और ड्राइवरों को सावधान किया गया है। वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने का आग्रह किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

