RIB नरमे के प्लाट का निरीक्षण किया
punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 04:50 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): किसान विकास क्लब बजीतपुर कटियांवाली के सदस्यों द्वारा गत दिवस गांव खैरपुर के किसान सुनील डेलू के खेत में आर.आई.बी. नरमे के प्लाट का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मोनसेंटो बोलगार्ड के टैरेटरी इंचार्ज शिवपाल सिंह ने क्लब सदस्यों को बताया कि इस आर.आई.बी. नरमे के प्लाट में 5 प्रतिशत नॉन बीटी बीज उसी वैरायटी का मिक्स करके लगाया गया है।
पहले नरमे की बिजाई करते समय किसानों को जो बीज 450 ग्राम बीटी बोलगार्ड व 120 ग्राम नॉन बीटी अलग मिलता था अगले वर्ष 2018 में आगामी नरमे की बिजाई समय 450 ग्राम बीटी बोल्डगार्ड व 25 ग्राम उसी वैरायटी का नॉन बीटी मिक्स करके यानी 475 ग्राम की पैकिंग में मिलेगा। इसका सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस मौके पर सुनील डेलू ने क्लब सदस्यों को बताया कि उसने इस आर.आई.बी. नरमे के ऊपर तेले के लिए 6 बार दवा का छिड़काव किया है, जबकि इस नरमे पर सुंडी बिल्कुल नहीं आई।
इस मौके पर क्लब प्रधान रविकांत गेदर ने बताया कि बोलगार्ड कंपनी किसानों को बढिय़ा तकनीक देती है जिसके चलते नरमे की अच्छी पैदावार होती है। सुनील डेलू व रविकांत ने कहा कि अगली बार सरकार की मंजूरी मिलने पर वे अपने पूरे खेत में आर.आई.बी. नरमे की बिजाई करेंगे। इस मौके पर क्लब सदस्य भीमसैन, बलवीर गोयल, स्वर्ण कुमार, सोहन लाल, अनुराग, राम कुमार, राज कुमार, रमेश चंद्र, राजिन्द्र कुमार, विष्णु कुमार आदि मौजूद थे। अंत में बोलगार्ड के अबोहर इंचार्ज हीरालाल ने क्लब सदस्यों व किसानों का धन्यवाद किया।