लुधियाना में 1160751 वोटर करेंगे अपनी वोट का इस्तेमाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 06:24 PM (IST)

लुधियाना (संजय गर्ग): डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बुद्धवार को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव सम्बन्धित सभी जरुरी प्रबंध मुकम्मल कर लिए जाने की जानकारी दी है। उन्होने बताया कि इन मतदान में जिला लुधियाना के 1160751 वोटर अपनी वोट का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 619188 पुरुष, 541563 महिलाएं और 16 तीसरे लिंग वाले वोटर शामिल हैं। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना अधीन आते क्षेत्र में 13 अति संवेदनशील और 128 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं, जहां 3159 मुलाजिम तैनात किए गए हैं। 

इसी तरह लुधियाना देहाती (जगरावां पुलिस) में 24 अति संवेदनशील और 66 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं, जहां  1571 मुलाजिम लगाए गए हैं। इसके इलावा पुलिस जिला खन्ना में 21 अति संवेदनशील और 76 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं, जहां 1012 मुलाजिम लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10300 सिविल मुलाजिमों को वोटों की ड्यूटी पर लगाया गया है, जबकि 1200 मुलाजिम वोटों की संख्या का काम देखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News