3 मोबाइल फोन व 1 एक्टिवा समेत 2 चोर दबोचे

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:33 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): चौकी बसंत पार्क पुलिस ने वीरवार को स्टार पब्लिक रोड स्थित गिल नहर के पास से एक्टिवा सवार 2 चोरों को गिरफ्तार करके थाना शिमलापुरी में केस दर्ज कर लिया है। चोरों की पहचान दारा (32) व मनजोत सिंह (22) वासी आजाद नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरों से चोरीशुदा 2 मोबाइल फोन व 1 एक्टिवा बरामद की है।थाना प्रभारी इंस्पैक्टर दविंन्द्र सिंह के अनुसार मनदीप सिंह वासी गोबिंद सिंह नगर ने पुलिस थाने में उक्त चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि दारा पर पहले भी शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News