Ludhiana: सरेआम कर रहे थे चिट्टे का सेवन, नशा तस्कर सहित 4 काबू
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:02 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : जिला पुलिस ने एक नशा तस्कर सहित 4 नशेड़ियों को काबू किया है। इस दौरान पुलिस को आरोपियों से 10 ग्राम नशीला पाउडर, 3 लाइटर, सिल्वर पेपर व अन्य सामान बरमाद हुआ है। पहले ममाले में कचहरी परिसर, फिरोजगांधी मार्किट पुलिस नाकाबंदी दौरान एक तस्कर पुलिस को देख भागने लगा, जिसे पुलिस ने धर दबोचा।
तलाशी दौरान गौरव कुमार निवासी जवाहर नगर कैंप से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। दूसरे मामले में कचहरी परिसर की बैक साइड सुनसान जगह पर आरोपी आशीष पासी निवासी अशोक नगर को चिट्टे का सेवन करते हुए काबू किया गया है। पुलिस को नशेड़ी आशीष से चिट्टा, लाइटर, सिल्वर पेपर व 10 का नोट बरामद हुआ है। दोनों मामलों में थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया है।
तीसरे और चौथे मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने अर्षदीप सिंह निवासी कैलाश चौंक को कश्मीर नगर, श्मशान घाट व सोनी कुमार निवासी पुनीत नगर, ताजपुर रोड़ को शिंगार सिनेमा रोड़ तिकोनी पार्क के निकट काबू किया है।आरोपी सरेआम चिट्टे का सेवन कर रहे थे, जिनके इस्तेमाल में उपयोग होने वाला लाइटर सिल्वर पेपर व इत्यादि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here