Ludhiana में सरेआम बड़े स्तर पर चल रहा काला कारोबार, खड़े हो रहे कई सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:29 PM (IST)

लुधियाना (अशोक): महानगर में आजकल मिलावटी सामान बेचने का गोरखधंधा जोर शोर से चल रहा है। पंजाब केसरी की टीम ने ऐसे ही एक गोदाम में जाकर इस तरह के धंधे का पर्दाफाश किया है जिसमें जालंधर बाईपास के नजदीक एक व्यापारी द्वारा अपने गोदाम में बिना तारीख और बिना फूड सेफ्टी लाइसेंस के खाद्य पदार्थों का जखीरा रख कर बेचा जा रहा है। 

बता दें कि नियमों के मुताबिक हर खाने पीने वाली वस्तु के पैकेट पर फूड सेफ्टी लाइसेंस नंबर होना अनिवार्य होता है और उस पर उसमें प्रयोग की गई सामग्री का विवरण, उसके निर्माता का नाम व पता, बनाने की तिथि और एक्सपायरी तिथि लिखी जानी भी आवश्यक होती है। लेकिन इस गोदाम में जो सामान मिला वो बिल्कुल प्लेन प्लास्टिक के लिफाफों में पैक किया हुआ पाया गया जिसपर नियमों के मुताबिक कुछ भी नहीं लिखा था। सवाल उठना स्वाभाविक है कि यदि ऐसे सामान को खाकर किसी व्यक्ति की सेहत खराब होती है तो वह किस कंपनी की शिकायत करेगा या इस संबंध में किस व्यक्ति को दोषी ठहरा कर इंसाफ की गुहार लगाएगा। 

इस बारे में जब दिलवर ट्रेडिंग के सफीकुल आलम से पूछा गया तो उसने कहा कि हम तो चार पांच फैक्ट्री से ऐसा सामान लेकर बेचते हैं जैसी पैकिंग आती है वैसे ही हम बेच देते है। इसके मुताबिक खाने पीने के धंधे में शहर की सैकड़ों नामी फैक्ट्रियां शामिल हैं जो इस तरह का सामान तैयार करके हमारे जैसे व्यापारियों को सप्लाई करते है पर अपना नाम पैकेट पर नहीं छापती है। 

फायर सेफ्टी भी नहीं

मौके पर गोदाम में देखा गया तो इतने बड़े गोदाम में आग बुझाने का कोई भी प्रबंध नहीं पाया गया। 

क्या कहते हैं फायर अफसर 

इस बारे में फायर विभाग से बात की गई तो फायर अफसर दिनेश कुमार ने बताया कि हर किसी को फायर सेफ्टी रखनी जरूरी है। अगर कोई छोटी आगजनी को काबू न किया जाए तो बड़ी घटना होने का अंदेशा रहता है। इस गोदाम पर बनती कार्यवाही की जाएगी। 

बिना नंबर के दर्जनों मोडिफाई दोपहिया वाहन भी गोदाम में 

मौके पर पाया गया कि गोदाम में दर्जनों मोडिफाई किए हुए दोपहिया वाहन भी खड़े है जोकि बिना नंबर के हैं ऐसे में अगर कोई अपराधिक घटना इन वाहनों से की जाती है तो इनको ट्रेस करना मुश्किल होगा। 

क्या कहते है जोन इंचार्ज

इस संबंध में ट्रैफिक जोन इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट के मोडिफाई वाहनों की जांच करके बनती कार्यवाही की जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गैरकानूनी गोरखधंधे पर क्या कार्यवाही करता है ताकि भविष्य में भोलेभाले लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो और लोगों की जान की रक्षा जो सके। 

हो सकते हैं बड़े खुलासे 

अगर प्रशासन दिलवर ट्रेडिंग के सफीकुल आलम से सख्ती से जानकारी हासिल करने में सफल रही तो बड़े पैमाने पर इस गोरखधंधे में शामिल नामी फैक्टियों के बारे में भी बहुत बड़े खुलासे हो सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News