Ludhiana: 1st Class के युवराज सिंह ने छोटी सी उम्र में कर डाला बड़ा कमाल, हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 06:47 PM (IST)

लुधियाना (राकेश मोदगिल) : शहर के एक पहली कक्षा के छात्र ने छोटी सी उम्र में विश्व रिकार्ड बना डाला, जिसके वह लगातार चर्चा में है। तकनीकी शिक्षा और मैनुअल कौशल में दुनिया के सबसे कम उम्र के विशेषज्ञ (गूगल कारपेंटर) युवराज सिंह चौहान को पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बाल कलाकार (गूगल कारपेंटर) ने तकनीकी शिक्षा और मैनुअल कौशल के क्षेत्र में जो किया है वह आज तक दुनिया में पहली बार हुआ है। 

PunjabKesari

युवराज सिंह का जन्म 5 मार्च 2019 को एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता चरणजीत सिंह का सपना था कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक विस्तारित किया जाए और युवाओं को मैनुअल कौशल के प्रति प्रोत्साहित किया जाए क्योंकि मैनुअल कौशल और हस्तशिल्प ही एकमात्र हथियार है जो बेरोजगारी के मूल कारण को दूर कर सकता है और युवाओं का सर्वांगीण और बहुमुखी विकास कर सकता है। इसके चलते, युवराज के पिता ने तकनीकी शिक्षा (आईटीआई) कारपेंटर ट्रेड में पढ़ाना शुरू किया। हालांकि युवराज के पिता ने हिम्मत नहीं हारी और सोशल मीडिया पर घोषणा की कि अगर उस परिवार में बेटा पैदा हुआ तो वह उसे जन्म से ही इतना बड़ा बढ़ई मास्टर बनाएंगे कि वह छोटी सी उम्र में ही विश्व रिकॉर्ड बनाएगा और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनेगा। 

PunjabKesari

इस तरह युवराज ने बचपन में ही ए फॉर एप्पल, ए फॉर आर्यन, सी फॉर कटर, डी फॉर ड्रिल आदि की जगह हर वर्णमाला के अक्षर और औजारों के नाम बताने शुरू कर दिए थे। प्रमाण के तौर पर तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिसके कारण युवराज को (गूगल बॉय) गूगल कारपेंटर के नाम से भी जाना जाने लगा युवराज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ तो उसने औजारों का महत्व भी बताना शुरू कर दिया साथ ही इतनी कम उम्र में ही उसने राजमिस्त्री के काम में इस्तेमाल होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक औजारों ड्रिल, कटर, ग्राइंडर आदि को चलाना सीख लिया था। साथ ही महज 1 साल की उम्र में उसका ड्रिल मशीन चलाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। जैसे पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर पढ़ाते हैं, उसी तरह वह छात्रों को प्रशिक्षण देते हैं। अब युवराज प्रथम श्रेणी का छात्र है। अब उसने विश्व रिकॉर्ड के साथ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की 3डी पेंटिंग बनाई है, जो विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज है। अंत में, उन्होंने लोहे को काटने में इस्तेमाल होने वाले पावर टूल ग्रैंडर कटर का अनोखे तरीके से इस्तेमाल करके सांसद संजीव अरोड़ा और पंजाब के मुख्यमंत्री की 3डी पेंटिंग बनाई है, जिसे विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। युवराज सिंह का मुख्य लक्ष्य युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News