बिना टायर वाली कार! लुधियाना की घटना कर देगी हैरान
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 01:21 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना वासियों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब लोग अपने घरों के बाहर भी गाड़ियां खड़ी करने से डर रहे हैं। चोरों लुटेरों द्वारा आए दिन वारदातों को अंजाम देने के लिए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अभी जो मामले सामने आ रहे हैं उसने सभी को हैरान करके रख दिया है।
जानकारी के अनुसार अब लुधियाना में चोरों व लुटेरों द्वारा सड़कों-मोहल्लों में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके टायर चोरी किए जा रहे हैं। आए दिन गाड़ियों के टायर चोरी करने के मामले लगातार बढ़ने से पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इसे लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे सड़क पर खड़ी गाड़ी के सभी टायर चोरी कर लिए जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here