लुधियाना के इस चौक में अब नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम, उठाया गया यह अहम कदम
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 04:15 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : पंजाब केसरी द्वारा नेशनल हाईवे पर पिछले कई दिनों से ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की कमी के कारण लगने वाले भारी जाम संबंधी प्रमुखता से प्रकाशित समाचार के बाद हरकत में आए ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा लाडोवाल चौक में 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के तैनात होने के कारण नेशनल हाईवे के ऊपर जाम की समस्या से राहत मिलने के कारण लोगों में भारी खुशी देखी गई है।
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से लाडोवाल चौक में एक ही ट्रैफिक कर्मचारी के द्वारा ड्यूटी दी जा रही थी जिसके कारण ट्रैफिक कंट्रोल करना मुश्किल हो गया था और नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन वाहनों की लंबी कतारें लगने के कारण वाहन चालकों को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही। आज ट्रैफिक पुलिस की ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत कौर पुरेवाल द्वारा लाडोवाल चौक में पक्के तौर पर 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here