लुधियाना में गरमाया माहौल, धरने पर बैठे BJP के काउंसलर
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:19 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लुधियाना में मेयर इंदरजीत कौर के ऑफिस के बाहर बीजीपी के काउंसलरों ने धरना लगा दिया। उनका कहना है जोन डी सराभा नगर ऑफिस मेयर का है। मेयर का वार्डों की समस्याओं को लेकर मीटिंग कर रहे थे तो इस दौरान कोई तकरारबाजी हो गई। वहीं काउंसलर मुकेश खत्री का आरोप है कि पुलिस की ओर से धक्के से बाहर निकालने की कोशिश की गई। इस बात को लेकर विरोध करते हुए बीजीपी के सारे काउंसलरों ने मेयर के दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया है। इस दौरान मेयर व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि उनके वार्डों की जो समस्याएं हैं उन्हें लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ये लोग काउंसलर, बीजीपी के मेयर को मिलने आए थे। उस दौरान जमकर हंगामा हो गया, धरना जारी था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here