लुधियाना में विधायक द्वारा ताला जड़ने के बाद भी खुला शराब का ठेका, निगम ने की ये कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 01:42 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): विधायक कुलवंत सिद्धू द्वारा ताला लगाने के बावजूद खुले शराब के अवैध ठेके को नगर निगम ने डिप्टी मेयर की शिकायत पर सील कर दिया।
यह शराब का ठेका गिल रोड नहर के किनारे स्थित है, जिसे खुलने के समय ही इलाके में सफाई मुहिम के लिए गए विधायक सिद्धू व डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर ने ताला लगवा दिया था लेकिन कुछ देर बाद यह ठेका फिर से खुल गया, जिसके नजदीक ही पार्क व मंदिर होने की वजह से इलाके के लोगों के एतराज के आधार पर डिप्टी मेयर द्वारा नगर निगम अफसरों को कई बार शिकायत की गई।
इसके बावजूद जोन सी की बिल्डिंग ब्रांच के ए.टी.पी. व इंस्पेक्टर ने कोई कार्रवाई न की तो डिप्टी मेयर द्वारा कमिश्नर को लिखित रूप में सूचित किया गया। इसके बाद आनन-फानन में रविवार को शराब के ठेके को सील करने की कार्रवाई की गई, जिसके लिए ठेके का निर्माण हाइटैंशन तारों के नीचे होने का हवाला दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here