नगर निगम कमिश्नर का Action, बिल्डिंग इंस्पैक्टर को किया Suspend, जानें मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 08:58 PM (IST)

लुधियाना : नगर निगम लुधियाना की ओर से अवैध निर्माणों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह मांगट को अवैध निर्माणों को रोकने में असफल रहने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।
स्थानीय सरकार विभाग की ओर से नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर के कार्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर यह निलंबन आदेश जारी किए गए हैं। नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचालवाल ने बताया कि बिल्डिंग शाखा के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, अन्यथा उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह मांगट अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहे, जिसके कारण उन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड किया गया है। इस दौरान, डेचालवाल ने निवासियों से भी अपील की कि वे नगर निगम से बिल्डिंग प्लान की मंजूरी लेने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।