मेयर और नगर निगम कमिश्नर का कड़ा रुख; पूरे शहर में फॉगिंग करने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 08:28 PM (IST)

लुधियाना : शहर में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए, मेयर इंद्रजीत कौर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने मंगलवार को नगर निगम ज़ोन डी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान स्टैटिक कम्पैक्टर साइटों से कूड़े की नियमित लिफ्टिंग को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वे सफाई सेवकों की हाजिरी की भी जांच करें और यदि सफाई के मामले में कोई ढिलाई दिखाई देती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
हाल ही में एक लंबरदार को निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक सी.एस.आई. और लंबरदार को उनके संबंधित इलाके में सफाई की कमी के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर विनीत कुमार, संयुक्त कमिश्नर अभिषेक शर्मा, निगरानी इंजीनियर श्याम लाल गुप्ता, सी.एस.ओ. अश्वनी सहोता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपल मल्होत्रा, सी.एस.आई., एस.आई. समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
इसके अलावा, अधिकारियों को खुले प्लॉटों में कचरा फेंकने पर चालान जारी करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि वे मालिकों को निर्देश दें कि कार्रवाई से बचने के लिए वे अपने प्लॉटों के चारों ओर चारदीवारी बनवाएं। मेयर इंद्रजीत कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे शहर में फॉगिंग भी सुनिश्चित की जाए, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के चलते मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है।
मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने कहा कि सफाई उनके प्राथमिक कार्यों में से एक है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निवासियों से भी अपील की कि वे खुले स्थानों या प्लॉटों में कचरा फेंकना बंद करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम का साथ दें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।