नगर निगम का सख्त कदम:  प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों की लिस्ट हुई ऑनलाइन

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 11:54 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर पोल खोलने का फ़ार्मूला अपनाया गया है जिसके तहत 5 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स न देने वाले डिफॉल्टरों की लिस्ट ऑनलाइन कर दी गई है।
यह कार्रवाई लोकल बॉडी विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी द्वारा नगर निगम कमिश्नर आदित्य के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए की गई मीटिंग के बाद की गई है।

इस दौरान प्रिंसीपल सैक्रेटरी तेजवीर सिंह द्वारा नगर निगम को बकाया रैवेन्यू की वसूली का टार्गेट पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके आधार पर नगर निगम द्वारा चारों जोनों में 5 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा उन लोगों के नाम की लिस्ट नगर निगम की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। हालांकि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई 31 अगस्त को बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर ब्याज-पैनल्टी की माफी की डैडलाइन खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News