लुधियाना में नगर निगम ने हटा दी खाने-पीने वाली मशूहर मार्केट, जमकर हंगामा
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 10:29 AM (IST)

लुधियाना (हितेश) : भारत नगर चौक के नजदीक देर रात तक अवैध रूप से लगने वाली परांठा मार्केट को हटाने की जो ड्यूटी पुलिस की बनती है, वह नगर निगम को निभानी पड़ी। इस प्वाइंट पर देर रात को महिलाओं द्वारा एकाध रेहड़ी लगाने से शुरुआत हुई है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल होने के बाद रेहड़ियों की संख्या में एक के बाद एक इजाफा हुआ है जिसके चलते यहां लेट नाइट परांठा व अन्य फूड आइटम्स की मार्कीट बन गई है।
हालांकि पुलिस द्वारा रात को 2 बजे तक फूड ज्वाइंट खोलने की मंजूरी दी गई है लेकिन वो सिर्फ रैस्टोरैंट पर ही लागू है जिसके बावजूद पुलिस द्वारा लंबे समय से चर्चा में बनी हुई इस मार्कीट को हटाने की ड्यूटी नही निभाई और शनिवार देर रात नगर निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान चारों जोनों की तहबाजारी टीम को बुलाया गया जिन्होंने रेहड़ी वालों का सामान जब्त कर लिया जिसे लेकर नगर निगम टीम को रेहड़ी वालों खासकर महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से जमकर हंगामा हुआ और काफी देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही
आसपास के दुकानदारों द्वारा की जा रही है शिकायत
इस मार्कीट में सड़क के बीचोबीच रेहड़ियों के साथ टेबल लगाने व गाड़ियां खड़ी होने की वजह से हादसा होने का खतरा है। इसके अलावा इस मार्कीट में देर रात रेहड़ी वालों व ग्राहकों के बीच झगड़ा होने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस संबंध में दुकानदारों की ओर से भी रेहड़ी वालों द्वारा गन्दगी फैलाने व शराबियों या आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा हंगामा करने की शिकायत की जा रही है जिसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही और सियासी दबाव का हवाला दिया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here