लुधियाना में इस रोड की ओर आने वाले सावधान, खतरे में है आपकी जान!
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 11:25 AM (IST)

लुधियाना (मुकेश) : ट्रांसपोर्ट नगर चौक से समराला चौंक की ओर जाने वाली सर्विस रोड की दुर्दशा के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं जबकि नैशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारी तंबू तानकर सोए हुए हैं। सी. ट्रांसपोर्टर सुरिंद्र सिंह अलवर, सन्नी अलवर, शमशेर सिंह, प्रधान रितेश जायसवाल, आशू छाबड़ा, अंकुर वर्मा, राजेश सहगल, विनोद गुप्ता, ने कहा कि फ्लाईओवर के साथ पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला फेल होने के कारण पानी सर्विस रोड पर भरा रहता है।
इस कारण सर्विस रोड बुरी तरह टूट गई है। रोड पर बड़े बड़े गहरे गड्ढे पड़ गए हैं जिनमें से गुजरते हुए कई दफा वाहन पलट चुके हैं। इस दौरान लोग घायल भी हो चुके हैं। आज भी आधा दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन चालक गड्ढों में से गुजरते हुए बैलेंस बिगड़ने के कारण सड़क पर गिर गए इनमें कुछ के चोटें भी लगी हैं।
इसी तरह सवारियों से भरे हुए एक ऑटो का गड्ढों में से गुजरते समय चक्का टूट जाने के कारण ऑटो पलट गया। गुजर रहे राहगीरों ने सवारियों को बाहर निकाला जिनमें ऑटो चालक व 2-3 सवारियां जख्मी हो गई थीं। अलवर, जायसवाल, सहगल ने कहा कि नैशनल हाइवे अथारिटी जनता से टोल टैक्स तो मोटा वसूल रही है जब कि सर्विस रोड, पानी की निकासी हेतु बनाया नाला , सफाई व फ्लाईओवर का बुरा हाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here